बजरंग टाइगर फोर्स राजस्थान के द्वारा ट्रैक सूट विमोचन व वितरण किए गए पदाधिकारीयों को

बजरंग टाइगर फोर्स राजस्थान के द्वारा होटल इंडियन किरण पथ मानसरोवर जयपुर में ट्रैक सूट विमोचन व वितरण किए गए सभी पदाधिकारीयों व प्रदेश अध्यक्ष अमित लहरी ने बताया की संगठन की एकता और अनुशासन पर जोर देते हुए सनातन धर्म को एकजुट करने के लिए ऐसे कई प्रयास करने पड़ेंगे व जानकारी देते हुए बताया की 18 जनवरी 2026 को बड़ पिपली बालाजी धाम के द्वारा बड़ी गद्दी का कार्यक्रम होगा गुरू देव प्रमेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में ,प्रदेश पदाधिकारी मौजुद प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सारसर , प्रमुख महासचिव श्याम लाल जयपुरी , सचिव दिलीप सुंगत , सचिव गिर्राज गुर्जर, कोषाध्यक्ष तरूण टांक, संगठन मंत्री प्रदीप सैनी मीडिया प्रभारी संजय वर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष आकाश डाबोडिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण बेनीवाल सत्तू व अनू राजा , साहिल लहरी , कौशल गोडीवाल, प्रदीप चौधरी ,भरतपुर संभाग अधिकारी , पृथ्वी लहरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जैसे की गौ रक्षा सनातन धर्म रक्षा जैसे कहीं और मुद्दों पर चर्चा हुई सभी ने सहमति दिखाई जय सियाराम जय हनुमान जय गुरुदेव के नारों के साथ कार्यक्रम समापन किया गया



