शिक्षा

‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

नवरतन भारत डोट कॉम :- हनुमानगढ़। ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत रविवार को जंक्शन के श्री गुरूनानक खालसा पी.जी. महाविद्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने एवं विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में जामुन, अशोक, गुलमोहर, मनीप्लांट, नीम, अमरूद, मौसमी, आम और सदाबहार सहित विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार सेवटा ने विद्यार्थियों को पौधारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर भी हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक श्री अंग्रेज सिंह भुल्लर एवं चेयरमैन श्री मलकीत सिंह मान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में वनों की अंधाधुंध कटाई, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण संतुलन बनाए रख सकते हैं।”
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहा, जिसमें डा. कमलेश, नवाब अली, सुखराज सिंह, कन्हैया, अनिल, रविन्द्र, मधुसूदन, विजय कुमार, गुरप्रीत कौर, लखविन्द्र, रीतू, लतेश, सुमनबाला सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर पौधारोपण किया और वृक्षों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button