जमानत पर आये हत्यारोपित के लिये शराब पार्टी का आयोजन कर शांतिभंग आशंका पर 16 लोग गिरफतार व 04 बोलेरो गाडी व 01 कार जब्त ।

गैंगस्टरो एवं अपराधिक तत्वो का महिमामण्डन करने पर भिरानी पुलिस की कार्यवाही।
हरी शंकर, पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ ने बताया कि पुलिस थाना भिरानी द्वारा दिनाक 24.07.2025 को हत्या के मामले मे सुनील उर्फ वीआईपी पुत्र पृथ्वी सिह जाट निवासी जोगीवाला की न्यायालय से जमानत होने के बाद गांव जोगीवाला मे अलग अलग स्थानो से आये युवको द्वारा शराब पार्टी का आयोजन करने के दौराने शांतिभंग की आंशका पर 16 युवक गिरफतार व 04 बोलेरो गाडी और 01 कार जब्त की गई।
घटना विवरणः- दिनाक 24.07.2025 की रात्रि को थानाधिकारी पुलिस थाना भिरानी को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि गत वर्ष गोगामेडी मेले के दौरान मामूली कहासुनी मे हुई हत्या के मामले के आरोपित सुनील उर्फ वीआईपी पृथ्वी सिंह जाट निवासी जोगीवाला न्यायालय से जमानत मिलने पर गांव आया है, जिसके पास सिद्धमुख व हरियाणा के बदमाश प्रवृति के लडके आये हुये है जो शराब पीकर जोर जोर से हल्ला मचा रहे है। जिस पर सूचना की तस्दीक हेतु भिरानी थानाधिकारी मय जाब्ता गांव जोगीवाला पहुचे, जहा 20-25 युवक शोर मचा रहे थे और कह रहे थे कि आज हमारी गैग का मुखिया बाहर आ गया है तथा गाली गलोच कर ऐलानिया धमकी दे रहे थे। जिससे ग्रामीणो मे भय व्यापत हो गया था। जिस पर सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी मय स्टाफ द्वारा 16 युवको को जुर्म धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफतार किये जाकर 04 बोलेरो गाडी व 01 कार मौका से जब्त की गई।
नाम पता गैर सायल :- 1 विकास पुत्र पृथ्वी सिह जाट उम्र 24 साल निवासी जोगीवाला 2. विनय कुमार पुत्र रामकुमार नायक उम्र 21 साल निवासी भगवानगढ पुलिस थाना सुरतगढ सदर जिला श्रीगंगानगर, 3. प्रदीप पुत्र रामचन्द्र जाट उम्र 19 साल निवासी भनाई पुलिस थाना भादरा, 4. मनीष पुत्र रामस्वरूप नाई उम्र 26 साल निवासी भानगढ 5. रवीन्द्र पुत्र सन्तोष सिह राजपुत उम्र 25 साल निवासी आसन 6. सुरेश पुत्र पुनमचन्द जाट उम्र 42 साल निवासी जोगीवाला 7. विमल पुत्र तिलोकचन्द ब्रहामण उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 08 सिद्धमुख चुरू 8. रोबिन पुत्र इन्द्र सिह जाट उम्र 23 साल निवासी सिद्धमुख चुरू 9. बलवान पुत्र अमरचन्द जाट उम्र 29 साल निवासी सिद्धमुख चुरू 10. कपिल पुत्र महेन्द्र सिह सोनी उम्र 27 साल निवासी रामसरा ताल पुलिस थाना सिद्धमुख चुरू 11. प्रमोद पुत्र श्रीपाल जाट उम्र 21 साल निवासी जोगीवाला 12. प्रदीप पुत्र जयवीर जाट उम्र 29 साल निवासी डोबी पुलिस थाना भादरा 13. शोकिन खां पुत्र हसनदीन लुहार मुसलमान उम्र 42 साल निवासी जोगीवाला 14. लोकेश पुत्र लीलाधर जाट उम्र 22 साल निवासी गुंजासरी हाल पालडी पुलिस थाना भादरा 15. संजीव पुत्र हनुमान सिह जाट उम्र 24 साल निवासी कुम्हारिया पुलिस थाना नाथुसरी चोपटा जिला सिरसा 16. रवि पुत्र बलवीर जाट उम्र 21 साल निवासी गदरा पुलिस थाना भिरानी


