अपराध

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने गाँव महमदगी मे एक महिला से 900 टैपटाजोल गोलियों और 1350 प्रेगाबलिन केपसूलों को किया बरामद।

ऐलनाबाद,फतेहाबाद, 19 दिसंबर( रमेश भार्गव ) हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त प्रदेश” संकल्प को साकार करने हेतु चल रहे राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के अंतर्गत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की यूनिट फतेहाबाद ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक महिला से 900 टैपटाजोल गोलियों और 1350 प्रेगाबलिन केपसूलों को बरामद कर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर के हवाले किया है।
यूनिट के प्रभारी उप निरिक्षक तरसेम सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया की यूनिट की एक टीम एएसआई रोशन लाल के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु थाना शहर रतिया के एरिया मे मौजूद थी। गस्त के दोरान जब एएसआई अपनी टीम के साथ गाँव महमदगी से गुजर रहे थे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर गली मे बैग के साथ खड़ी एक महिला घबराकर जल्दी-जल्दी से अपने नजदीक बने मकान मे चली गई। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला कर्मचारी की सहायता से घर के अंदर जाकर महिला से पूछताछ करके उसके बैग से 900 टैपटाजोल गोलियों और 1350 प्रेगाबलिन केपसूल बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर, फतेहाबाद को बुलाया और जिनके द्वारा अवैध गोलियों और कपसूलों को नियम अनुसार कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की गई।
आरोपिया की पहचान प्रिया रानी पत्नी अनिल कुमार उर्फ काकु पुत्र चिरंजी लाल निवासी गाँव महमदगी, जिला फतेहाबाद के रूप मे हुई है। प्रारम्भिक जांच के दौरान पता चला है की आरोपिया से दिनांक 16-12-2025 को भी थाना सदर रतिया की टीम द्वारा 1500 प्रेगाबलिन केपसूल और 140 टैपटाजोल गोलियां जोकि करियाना की दुकान की आड़ मे बिना लाइसेन्स के बेची जा रही थी को बरामद किया गया था जिसमे ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर द्वारा कार्यवाही करते हुए 1 महीने के अंदर महिला को उक्त दवाइयों के बारे मे जवाब देने बारे नोटिस दिया गया था। अगर महिला द्वारा उक्त मामलों मे उचित जवाब नहीं दिया गया तो ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर द्वारा माननीय न्यायालय मे शिकायत देकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा की हरियाणा एनसीबी समाज से इस ड्रग्स की बुराई को मिटाने के लिए जनता से सक्रिय सहयोग की अपील करती है। नागरिकों से अनुरोध है कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत और बेझिझक NCB नेशनल हेल्पलाइन1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 टोल-फ्री नंबरों पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button