कुत्ते को पीट-पीटकर मारने का आरोप, भटनेर निस्वार्थ जीवन सेवा संस्था ने दिलाया न्याय के लिए परिवाद
-जंक्शन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग, वीडियो फुटेज भी सौंपा

हनुमानगढ़। भट्टा कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में एक निर्दोष कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर स्थानीय सामाजिक संगठन भटनेर निस्वार्थ जीवन सेवा संस्था हनुमानगढ़ सक्रिय हुई और संस्था से जुड़े लोगों ने जंक्शन थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। प्रार्थना-पत्र के साथ पुलिस को वह वीडियो भी सौंपा गया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को बुरी तरह मारते हुए दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

प्रार्थी अश्वनी पुत्र प्रेम कुमार निवासी धोलीपाल ने प्रस्तुत परिवाद में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे भट्टा कॉलोनी क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुत्ते को अत्याधिक मारपीट कर मौत के घाट उतारने की सूचना फोन पर प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वह अपने साथी हिम्मत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुत्ता वहां से गायब मिल गया। बाद में संस्था के सदस्यों को गुप्त रूप से एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें गुरपाल सिंह सैनी (एडवोकेट) नामक व्यक्ति कुत्ते को गंभीर रूप से लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहा है। वीडियो में घटना का पूरा दृश्य साफतौर पर दर्ज होने की बात कही गई है।
प्रार्थी अश्वनी और हिम्मतराम पुत्र पन्नाराम, निवासी रोडावाली, ने थानाधिकारी को सौंपे आवेदन में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह कृत्य न केवल अमानवीय है बल्कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंभीर अपराध भी है। उन्होंने कहा कि किसी भी जीव को इस प्रकार पीटकर मार देना समाज में गलत संदेश देता है, इसलिए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि कानून व्यवस्था तथा पशु संरक्षण की भावना मजबूत रह सके।
भटनेर निस्वार्थ जीवन सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने भी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 429 भादंसं व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। संस्था ने स्पष्ट कहा कि समाज में पशुओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को रोकने के लिए ऐसे मामलों में बिना देरी के कार्रवाई बेहद आवश्यक है।


