अपराध

एसपी दीपक सहारण ने सभी थाना के प्रभारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की तथा कड़े निर्देश दिए

ऐलनाबाद, 18 दिसंबर (रमेश भार्गव) अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढ़ंग से अंकुश लगाने के लिए बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाइन सिरसा के प्रशासनिक भवन में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण की अध्यक्षता में जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं जांच अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों तथा बीट इंचार्जो को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी भी थाना या पुलिस चौकी के इलाके में नशा बिकेगा या उसके इलाके में किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात हुई तो थाना प्रभारी के साथ संबंधित बीट इंचार्ज भी नपेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर नशा तस्करों को जड़ मूल से खत्म करने का संकल्प लें । उन्होंने बैठक में मौजूद थाना प्रभारियों से कहा कि विभिन्न अपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करें । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि वे भविष्य में किसी अन्य अपराधिक वारदात को अंजाम न दे पाए । उन्होंने इस अवसर पर मौजूद थाना प्रभारी,जांच अधिकारियों तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो,सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजे तथा थाना में आए फरियादियों की गंभीरता से फरियाद सुन कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं ताकि पीडित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित समझें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि आमजन का पूरा सहयोग लेकर नशा एंव आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी खोज खबर लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

उन्होंने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों से कहा कि मादक पदार्थों तस्करी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि वे किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं । उन्होंने कहा कि जिला सिरसा की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती है इसलिए बोर्डर एरिया पर स्थापित किए गए नियमित नाकों के अलावा अन्य मार्गो पर भी औचक नाकाबंदी कर आने जाने वाले लोगों तथा वाहनों की बारीकी से चेकिंग करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें । उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को अटैच करवाएं । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से कहा कि विभिन्न प्रकार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व पैदल गश्त बढाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सकें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि थाने के रिकॉर्ड को पूरी तरह कंप्युटरिकृत एवं अपडेट रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव सही समय पर भेजना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के साइबर हेल्प डेस्क तथा महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को थाने के रिकॉर्ड तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी । उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा,परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी ।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button