अपराध

विशाल जन आक्रोश रैली निकाली

सरदारशहर/चैनरुप वर्मा,सरदारशहर।करीब सात दिन पहले विवाहिता पूनम पारीक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी निष्पक्ष जांच करने व हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए आज एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई स्थानीय ताल मैदान से मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां सभी समाज के लोगों ने घटना की कडी निन्दा करते हुए आक्रोश व्यक्त कीया व नारे लगा रहे थे कि पूनम के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। सर्वसमाज के लोगों ने एक सुर में पूनम के परिजनों को न्याय नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। आक्रोश रैली में सर्व समाज द्वारा जिला कलेक्टर के नाम व पुलिस अधीक्षक महोदय जय यादव को ज्ञापन दिया व सभी वक्ताओं ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की । पुलिस अधीक्षक जय यादव ने समिति के पदाधिकारीयो से वार्ता कर सात दिनों में पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का आश्वासन दिया व दोषियों को खुले आसमान के नीचे रहने का कोई हक नहीं है वो सलाखों के अंदर होंगे। उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा, सपना लूणिया, प्रभा पारीक, मास्टर उमरदीन सैयद, पुनमचन्द पारीक, दुर्गाराम पारीक, पारीक मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभुदयाल पारीक, एडवोकेट माणकचन्द भाटी, सुखाराम पारीक, मांगीलाल जोशी, महावीर माली, श्योकरण पोटलिया, हुलासमल व्यास, प्रकाश पारीक, सुरेश तिवाड़ी, ओमप्रकाश जोशी, इन्द्रचन्द पांडिया,सुनिल मिश्र, ऊमरदिन सैयद,मनफूल फौजी, कुदन पारीक, अभिषेक पारीक सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे ।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button