अपराध

रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना से हनुमानगढ़ में आक्रोश

- छात्राओं ने एसएफआई के बैनर तले एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अपराधी को फांसी देने की उठाई मांग

हनुमानगढ़। जिले में हाल ही में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। मासूम बच्ची के साथ उसके ही पिता के मामा ने दुष्कर्म कर न केवल रिश्ते की मर्यादा को तार-तार किया, बल्कि हैवानियत की हद पार करते हुए उसे सन्दूक में डालकर छोड़ दिया। इस निर्मम वारदात से पूरा शहर स्तब्ध है और समाज में गुस्से की लहर है। लोग अपराधी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को एसएफआई के बैनर तले विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र नेता महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए दोषी को तत्काल फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों को त्वरित और सख्त दंड नहीं मिलेगा, तब तक समाज में बेटियां सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगी।
छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना न केवल रिश्तों को कलंकित करती है बल्कि बेटियों की सुरक्षा पर भी गहरा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अपराधी ने रिश्तों की मर्यादा को कलंकित किया है और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। यह घटना केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोरने वाली है।
छात्र नेता महेंद्र शर्मा ने मांग की कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और अपराधी को अदालत के माध्यम से शीघ्र फांसी दिलवाने की पहल की जाए। उनका कहना था कि त्वरित न्याय मिलने से आमजन का कानून में विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में कानून का भय पैदा होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कहा कि इस जघन्य अपराध ने पूरे राजस्थान को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और फास्ट-ट्रैक कोर्ट के जरिए मामले की त्वरित सुनवाई कराई जाए ओर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाएं तभी रुकेंगी जब दोषियों को कड़ी और तत्काल सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज में यह संदेश जाना जरूरी है कि बेटियों से दरिंदगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पूरा जिला इस घटना से गुस्से में है और हर वर्ग से आवाज उठ रही है कि आरोपी को फांसी दी जाए। छात्राओं का कहना था कि आज बेटियां डरी और सहमी हुई हैं, ऐसे में अपराधी को तुरंत फांसी देने से ही लोगों का कानून और न्याय व्यवस्था पर विश्वास कायम रह पाएगा। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा , एसएफआई तहसील अध्यक्ष मोहित इंशा आनंद शिला मुस्ताक पठान भूराराम मांगीलाल बिट्टू सिंह पवन भाटी एसएफआई गर्ल्स विंग से मदीना बानो ,पारुल, दिव्या ,महक ,रूपकंवर दीपिका पूजा पुष्पा नीलम राजनदीप कौर प्रियंका शर्मा सहित सेंकड़ो छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button