ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रैक्टर ट्राली यूनियन का 15वां सम्मेलन संपन्न

– सरकारी नीतियों के खिलाफ मजदूरों ने उठाई एकजुट संघर्ष की आवाज
हनुमानगढ़। जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन (सीटू) शाखा डबली का 15वां सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय पैनल—बिकर सिंह, काला सिंह और मोहम्मद सदीक—ने संयुक्त रूप से की। सबसे पहले केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व जनआंदोलन के वरिष्ठ नेता कामरेड वी.एस. अच्युतानंदन सहित विभिन्न जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का संचालन कामरेड बसंत सिंह चौहान ने किया।
सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड रामेश्वर वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में कई बदलाव कर दिए हैं, जिनके तहत ड्राइवर को सात साल तक की सजा और दस लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। यह कदम परिवहन क्षेत्र को धीरे-धीरे बड़ी निजी कंपनियों के हवाले करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर आयोग की मांग और ड्राइवरों की मूलभूत सुविधाओं के लिए वर्षों से आवाज उठ रही है, लेकिन सरकार सुनवाई करने के बजाय कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने में जुटी है। उन्होंने जिलेभर में परिवहन क्षेत्र को मजबूत कर बड़ा आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया।
सम्मेलन में किसान सभा से कामरेड सहीराम, अनाज मंडी से कामरेड बुटा सिंह और जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड चन्द्रकला वर्मा ने बधाई संदेश दिया। इसके बाद यूनियन के सचिव ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा और रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर 12 साथियों ने चर्चा की और मौजूदा कमेटी ने सवालों के जवाब दिए। इसके उपरांत नई पांच सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें पप्पू सिंह को अध्यक्ष, काला सिंह को सचिव, गुरदेव सिंह को कोषाध्यक्ष तथा बिकर सिंह और मोहम्मद सदीक को सदस्य चुना गया। सम्मेलन को परिवहन इंचार्ज कामरेड बसंत सिंह ने भी संबोधित किया।
समापन सत्र में सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह चौहान और कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों पर काम कर रही है। बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाए जाने से आम जनता की जेब पर सीधा बोझ डाला जाएगा और कंपनियों को लाभ होगा। उन्होंने मजदूर वर्ग से आह्वान किया कि वे सरकार की लूट के खिलाफ लामबंद हों।
सम्मेलन का समापन “स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा, मोदी की लूट नहीं चलेगी” जैसे नारों के बीच हुआ।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button