ब्रेकिंग न्यूज़

सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर सफल संचालन और समापन कार्यक्रम आयोजित 

ऐलनाबाद, 9 जनवरी (रमेश भार्गव )

राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद में सभी विभाग नियमों के आदेशानुसार प्राचार्य विद्याधर बेनीवाल के नेतृत्व में सप्ताहिक विशेष एनएसएस शिविर का संचालन किया जा रहा है।आज शिविर का अंतिम दिन का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीयगान योगाभ्यास ओर पी.टी से हुई ।शिविर में विशेष आग्रह सहित पधारे योगाचार्य डॉ. राजगोपाल बेनीवाल और उनकी धर्मपत्नी गीता बेनीवाल (पतंजलि योगपीठ से ऐलनाबाद तहसील के योग प्रभारी) ने स्वयंसेवकों को योग के गुर सिखाए। गीता ने योग सीखने के साथ साथ सभी बच्चों को प्रत्येक प्रणायाम ,आसान,और व्यायाम के शारीरिक लाभ के बारे में भी अवगत करवाया ।सभी के साथ मिलकर वरिष्ठ लेक्चरर श्री महेंद्र कौशिक , प्रवक्ता सपना गिल ,वरिष्ठ अध्यापक लियाकत अली और अमीलाल ने योग किया और योग संबंधी कई बातों को लेकर चर्चा भी की ।फिर सभी बच्चों को गीता बेनीवाल द्वारा सूर्य नमस्कार करना सिखाया गया।इस योग शिविर का स्वयंसेवकों ने खूब लाभ उठाया और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम प्रभारी भिंदर सिंह ने आगे के संचालन में मुख्य अतिथि के तौर युवा समाजसेवी व अरोड़ा समाज के प्रधान दीपक अरोड़ा व वशिष्ठ अतिथि राहुल कामरा तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे जगतार समालसर पत्रकार व युवा समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया भी उपस्थित रहे ।

पत्रकार जगतार समालसर ने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक रही है युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह गलत संगत से बचें तथा खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि ले ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ शिक्षाविद् व भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता ने भी अपनी शुभकामनाएं स्वयंसेवकों को प्रेषित की । मुख्य अतिथि दीपक अरोड़ा द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में विस्तार से बताया तथा वशिष्ठ अतिथि श्री राहुल कामरा द्वारा बच्चों को नशे के विरुद्ध व समाज में फैली बुराइयों के प्रति जागरूक भी किया । पत्रकार जगतार समालसर द्वारा बच्चों में बढ़ते मोबाइल के उपयोग के कारण जो बुराइयां जन्म ले रही है उन बुराइयों के प्रति सचेत रहने बारे अवगत करवाया गया । युवा समाजसेवी श्री कुलदीप मुदलिया द्वारा भी स्वयंसेवकों को प्रेरणा स्वरूप बहुत सी बातें बताई गई, तथा उनके द्वारा बच्चों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य विद्याधर बेनीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और वरिष्ठ अध्यापक लियाकत अली ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया। प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।कार्यक्रम के अंतिम चरण में स्वयंसेवक वीरपाल, अमन पांडे,नीरज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया जिन्होंने इस शिविर की प्रत्येक गतिविधि में आगे रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और शानदार प्रदर्शन किया।इसके साथ साथ शिविर में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।स्वयंसेवकों ने भोजन तैयार किया जिसे सभी स्वयंसेवकों, अतिथियों और अध्यापकों ने कार्यक्रम प्रभारी श्री भिंदर सिंह साथ मिलकर ग्रहण किया ।सभी ने बच्चों को आने वाले एग्जाम संबंधी शुभकामनाएं दी और समृद्ध भविष्य की कामना की ।इस प्रकार सात दिवसीय शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button