रावतसर ईंट भट्टा यूनियन की बैठक में ईंट के रेट तय*

रावतसर। नरेश सिगची रावतसर ईंट भट्टा यूनियन की आवश्यक बैठक प्रेम सिंह सुड्डा की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी वर्ष 2026 के लिए ईंट भट्ठा रावतसर ईन्ट भट्टा ऐशोसियेशन के सभी सदस्यों का बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक का आयोजन हुआ। लगभग सभी ईंट भट्टा मालिक उपस्थित थे, जो किसी कारण वश नहीं आ सके उनकी सहमति मौखिक ली गई
आज की बैठक में एक नं पक्की ईंट के रेट 5500/प्रति हजार तय किया गया है। सभी भट्टा मालिक इस पर पाबंद रहेंगे। आज की इस बैठक में रावतसर संगठन से संबंधित लगभग सभी भट्टा मालिक मौजूद रहे। आपके द्वारा रेट तय करने पर और आपके पधारने पर आपका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस बैठक में श्रवण कुमार जाजड़ा, लादू सिंह सुडा, बलवीर शर्मा, पूरन सिंह, रेवंत सिंह सूडा, सतीश पटगढ़, परमेंद्र सिंह, धोलू सोनी, जयसिंह, सीताराम कड़वासरा सहित काफी अन्य लोग भी उपस्थित थे। बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर ईंट भट्टा यूनियन के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।



