जंक्शन में 16वां गणेश महोत्सव धूमधाम से होगा आयोजित

-27 अगस्त को श्री गणेश प्रतिमा स्थापना, विसर्जन 6 सितंबर को शोभायात्रा के साथ
हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। स्वर्णकार समाज समिति, मराठा मंडल एवं जनसहयोग से आयोजित होने वाले इस 16वें गणेश महोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त, बुधवार को श्री गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ होगी। महोत्सव की तैयारियों की शुरुआत आज शनिवार को भूमि पूजन के साथ की गई। हनुमान मंदिर प्रांगण में पंडित विजय शर्मा ने वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विधि-विधानपूर्वक पूजन सम्पन्न करवाया। भूमि पूजन में स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष बबलू सोनी, संरक्षक सुभाष सोनी, सुरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष मनीष जांगिड़, सचिव एडवोकेट दीपक सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल मराठा, सह सचिव बिट्टू सोनी, प्रचार मंत्री अमन सोनी सहित शम्मी सोनी, जितेंद्र बेदी, छिंदा और अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गणेश प्रतिमा स्थापना के बाद प्रतिदिन सुबह और शाम आरती व पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, वहीं प्रतिदिन धार्मिक माहौल में भक्ति गीत, आरती और प्रसाद वितरण होगा। इस क्रम में 5 सितंबर को प्रातः 10:15 बजे भगवान श्री गणेश जी का भोग लगाया जाएगा और इसके उपरांत लंगर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है। महोत्सव का समापन 6 सितंबर, शनिवार को प्रातः 9:15 बजे से भव्य शोभायात्रा एवं झांकियों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन से होगा। शोभायात्रा में गाजे-बाजे, भक्ति संगीत और रंग-बिरंगी झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। समिति पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस भक्ति उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और भगवान श्री गणेश की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त करें। आयोजकों का कहना है कि गणेश महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह समाज में एकता, सामूहिक सहयोग और सद्भावना का संदेश भी देता है। आयोजन स्थल को सजाने की तैयारियां जोरों पर हैं।



