अपराध

आईटीआई बस्ती में नशे के खिलाफ उबाल

– ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। 2 केएनजे ग्राम पंचायत की आईटीआई बस्ती वार्ड नं. 2, 3, 4 और 5 में नशे की अवैध बिक्री से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नशा तस्करों की गतिविधियों और लगातार बढ़ती घटनाओं से त्रस्त लोगों ने केके वर्तिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आईटीआई बस्ती में खुलेआम नशा-चिट्टा, नशे की गोलियां और अवैध शराब बेची जा रही है। इन अवैध धंधों के कारण युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ले में दो निजी और एक सरकारी स्कूल संचालित हैं, जिनमें बच्चे-बच्चियां पढ़ने आते हैं। ऐसे माहौल में नशे का असर नई पीढ़ी पर गहरा पड़ रहा है और समाज का भविष्य खतरे में है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने नशा बेचने वालों के नाम भी उजागर किए। इनमें श्याम सिंह माली पुत्र जगनन्दन, शीला उर्फ संदीप पुत्र हंसा सिंह, अमरजीत बाजीगर, गुरजंट सिंह उर्फ जण्टा सिंह पुत्र दलीप सिंह बाजीगर शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने नशा बिक्री का विरोध किया तो इन लोगों ने लड़ाई-झगड़ा कर जान से मारने की धमकियां दीं। इसी क्रम में 24 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे श्याम सिंह माली अपने कुछ साथियों और नशेड़ियों के साथ हथियार लेकर वार्ड निवासी बलदेव सिंह के घर घुस गया और परिवार पर हमला कर दिया। पड़ोसियों के बीच-बचाव से जान बच सकी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन आरोपित भाग निकले।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पूरे मोहल्ले में भय और अशांति का माहौल बना हुआ है। यदि शीघ्र ही नशा बिक्री और अपराधियों पर सख्त रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि दस दिनों के भीतर प्रशासन ने नशा तस्करों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की तो वार्डवासी आंदोलन और चक्का जाम करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि युवाओं के भविष्य और समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध नशे के इस कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस मौके पर केके वर्तिया, पंकज पाल, अशोक टेलर, बलदेव सिंह गेजा, धर्म सिंह रमणा, बेलीराम, शोभा सिंह, सवरूप सिंह, महेंद्र सिंह, जग्गा सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button