ब्रेकिंग न्यूज़

जर्जर भवन से गिरी छत, छात्रों की जिंदगी खतरे में

-भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया आंदोलन का
हनुमानगढ़। गांव धोलीपाल स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार कमरों की छत गिरने की घटना ने छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। घटना 27 अगस्त को हुई जब स्कूल भवन के जर्जर चार कमरों की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कक्षाएं नहीं चल रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि पिछले दो-तीन वर्षों से ग्रामवासी एवं विद्यालय प्रशासन संबंधित विभाग को भवन की जर्जर स्थिति से अवगत करा रहे थे, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की मांग की। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि 12वीं तक के इस विद्यालय में केवल छह कमरों में ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जबकि छात्रों की संख्या अधिक है। इससे पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि विद्यालय के सामने स्थित जोहड़ पायतन में 6 अगस्त को अचानक बड़ा गड्ढा बन गया। हाल की भारी बारिश से जोहड़ का पानी इस खड्डे में समा गया, जिससे धरातल कमजोर हो गया है। चूंकि यह गड्ढा विद्यालय के निकट है, ऐसे में किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों और जनवादी नौजवान सभा ने मांग की कि प्रशासन तत्काल आपातकालीन बजट से विद्यालय के जर्जर कमरों का पुनर्निर्माण करवाए और जोहड़ पायतन में बने खड्डे को पाटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।
सभा ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन जिला सचिव वेद मक्कासर के नेतृत्व में धोलीपाल ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा का अधिकार तभी सार्थक होगा जब बच्चों के लिए सुरक्षित व सुव्यवस्थित भवन उपलब्ध हो। इस मौके पर वेद मक्काकर, देवीलाल धोलीपाल, सुरेश जोडकीया, एडवोकेट लालचंद विकास मेहरडा, राकेश, पवन, अनिल कुमार नरेश कुमार रामकुमार मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button