ब्रेकिंग न्यूज़

गांव पोहड़का में आवारा कुत्तों का आतंक, घर में बंधी भैंस को किया जख्मी 

ऐलनाबाद, 6 जनवरी( रमेश भार्गव) खंड के गांव पोहड़का में पिछले काफी दिनों से आवारा कुत्तो का आंतpक जारी है। आवारा कुत्तों ने गांव में कई जगहों पर हमला करके कई जानवरों को घायल कर दिया है। 2 जनवरी को एक घर में बंधी भेंस व उसकी कटड़ी पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए सुखदेव पुत्र हनुमान ने बताया कि उनकी भेंस व उसकी कटड़ी घर मंे बंधी हुई थी और वह किसी काम से ऐलनाबाद आया हुआ था और उसकी माता व परिवार के अन्य सदस्य गांव में नगर कीर्तन में गए हुए थे। पीछे से पड़ोस में रहने वाली महिला का उनके पास फोन आया कि तुम्हारे घर में कुत्तों ने कटड़ी को जगह- जगह से काट खाया है ।इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो पाया कि कटड़ी के दोनों कान कूत्तों ने काट लिए है और काफी खून बह रहा था। इसके बाद आनन- फानन में उन्होंने पोहड़का चिकित्सालय से डाक्टर को फोन करके बुलाया और कटड़ी का इलाज करवाया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने आवारा कुत्तों के आंतक पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय विभाग में एक शिकायत भी दर्ज करवाई है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में लोग कुत्तों से बुरी तरह घबराए हुए हैं है.रात के समय अपने घरों से बाहर नहीं निकलते अगर किसी कार्यवश बाहर आना भी पड़े तो अपने हाथ में मजबूत लाठी का रक्षा कवच लेकर आना पड़ता है हर रोज किसी ने किसी गली मोहल्ले में कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं हो रही है यह कुत्ते कटकाने बने हुए हैं लोगों की शिकायत के बावजूद नगर पालिका कुत्तों की इन हरकतों पर मोनसाधे हुए हैं नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि वह शीघ्र ही ऐलनाबाद और आसपास के एरिया में कुत्ता मार अभियान चलाएं ताकि इन कटकाने कुत्तों से फैला रोज शांत हो सके इसी तरह पूर्व चार दिन पहले एक महिला कोबगीची रोड पर इन नरभक्षी कुत्तों ने काट लिया था.एक इतना ही नहींएक बछड़े को भी जगह-जगह से काट खाया था शहर के एसडीएम को चाहिए कि वह ऐलनाबाद उपमंडल क्षेत्र में एक कुत्ता मार अभियान चलवाए ताकि लोगों में फैला हुआ रोष शांत हो सके. 

शहर ऐलनाबाद में भी दिनों दिन कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है, कुत्तों की इन हरकतों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी हो गया है.

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button