ब्रेकिंग न्यूज़
सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम की जुआरियों पर दबिश,62,300 रुपए की जुआ राशि सहित 7 लोगों को दबोचा ।

- ऐलनाबाद 7 जनवरी( रमेश भार्गव ) सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां थाना क्षेत्र के गांव सैनपाल कोठा में स्थित एक ढाणी में जुआ खेल रहे 7 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 62,300 रुपए की जुआ राशि बरामद की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव सैनपाल की तरफ जा रही थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की ढाणी शोभा सिंह में कुछ लोग सार्वजनिक रूप से बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं । उक्त सूचना के आधार पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढाणी शोभा सिंह सैनपाल कोठा में दबिश देकर 7 लोगों के कब्जा से 62300 रूपए की जुआ राशि व ताश के पत्ते बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जसविंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह,इंद्र सिंह पुत्र हमीर सिंह निवासियान सैनपाल कोठा,आन्नद सिंह पुत्र भूपर सिहं निवासी मम्मड़ खेड़ा,संदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह,मोहम्द हुसैन पुत्र ऐत महोम्मद,राजेंद्र सिंह पुत्र जगदीश चंद्र निवासियान सहारणी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान,रवि कुमार पुत्र तारा चंद निवासी तंदुरवाली हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ थाना रानियां में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच रानियां थाना पुलिस को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर आमजन को सुरक्षित माहौल देना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है । पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें,ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।



