अपराध
गोगामेड़ी मेले में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी एक विवाहित महिला 18 अगस्त को गोगामेड़ी मेले में आई थी। 19 अगस्त को वह अचानक लापता हो गई। 20 अगस्त को उसका शव गोगामेड़ी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि जब वे सरकारी अस्पताल पहुंचे तो शव के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों सहित गुप्तांगों पर भी गंभीर चोटों के निशान पाए गए।
परिजनों ने तत्काल गोगामेड़ी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने केवल मर्ग संख्या 26/2025 दर्ज कर यह कह दिया कि मौत गर्मी के कारण हुई है। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन बाद में केवल बॉडी सुपुर्द कर दी गई और अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
परिवार का आरोप है कि उन्हें एक परिचित द्वारा भेजी गई तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि शव निर्वस्त्र अवस्था में था। शव के पास शराब की बोतलें और गद्दा पड़ा था। साथ ही महिला के गुप्तांगों और शरीर पर चोट व काटने के निशान स्पष्ट थे। परिजनों का कहना है कि इन परिस्थितियों से साफ है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की गई, लेकिन पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से पूरे प्रकरण पर संदेह गहराता जा रहा है। परिवार का कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद न तो एफआईआर दर्ज की जा रही है और न ही दोषियों की गिरफ्तारी।
अब परिवार ने बीकानेर रेंज आईजी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही परिजनों ने यह भी कहा है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे उच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे।
स्थानीय लोगों में भी इस सनसनीखेज घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
इस मौके पर भीम आर्मी के मुकेश चोपड़ा, भीम आर्मी सिरसा जिलाध्यक्ष अमन कुमार ओढा सहित अन्य परिवारजन व विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।


