जिला महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार

– नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों ने सौंपे नियुक्ति पत्र
हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज जिला महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल मुख्य अतिथि रही, जबकि प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव कृतिका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सुलोचना बावरी ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुलोचना बावरी ने कहा कि महिला कांग्रेस संगठन समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अब यह और अधिक सशक्त होकर जिले के हर ब्लॉक तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। नवनियुक्त कार्यकारिणी में श्रीमती सावित्री धांधल को संगठन महामंत्री, श्रीमती संतोष नायक उपाध्यक्ष पीलीबंगा, श्रीमती सरबजीत कौर ढिल्लो उपाध्यक्ष हनुमानगढ़, श्रीमती प्रियंका उपाध्यक्ष टिब्बी, श्रीमती ममता लूना उपाध्यक्ष रावतसर तथा श्रीमती विमला रानी महामंत्री हनुमानगढ़ बनाया गया। इसी तरह, श्रीमती राजबाला महासचिव संगरिया, श्रीमती राजेश्वरी महासचिव संगरिया, श्रीमती सुरसती महासचिव टीबी, श्रीमती कविता बावरी सचिव हनुमानगढ़, श्रीमती सुमन नायक सचिव पीलीबंगा, श्रीमती सरोज देवी सचिव पीलीबंगा, श्रीमती अलका देवी हनुमानगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती संजना नरूला ब्लॉक अध्यक्ष संगरिया तथा श्रीमती सुनीता कड़वासरा कोषाध्यक्ष संगरिया नियुक्त किया गया। अतिथियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर व नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुलोचना बावरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला महिला कांग्रेस कमेटी संगठित होकर कार्य करेगी और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगी। अंत में जिलाध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे संगठन को मजबूती देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का यह नया विस्तार कांग्रेस को जिले में मजबूत करेगा और महिलाओं को राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय बनाएगा।सुलोचना बावरी ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक, देहात और गांव स्तर पर महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार करेगे । शीघ्र ही हनुमानगढ़ में महिला कांग्रेस का बड़ा आयोजन “नारी न्याय और शपथ ग्रहण समारोह” होगा जिसमें जिले भर से महिलाएं भाग लेगी उस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सारिका चौधरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा जी को आमंत्रित किया जाएगा



