ब्रेकिंग न्यूज़

नये पदाधिकारियों का सम्मान समारोह

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ टाउन केवार्ड नं. 33, गली नं. 2, पारीक कॉलोनी मैं नहीं पता अधिकारियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौधरी (PCC सदस्य) सुरेन्द्र दादरी (जिलाध्यक्ष) कविता मेघवाल (जिला प्रमुख)दयाराम जाखड़ (पंचायत समिति प्रधान)  गुरमीत चदड़ा (संगठन महामंत्री)  सिलोचना बाबरी (महिला जिलाध्यक्ष)  कालुराम गोदारा (उपप्रधान) जयदेव भिडासरा (पूर्व प्रधान) बैबी जैन (नगर मण्डल अध्यक्ष, हनु, टाऊन) विनोद कुमार जोईया व लखवीर सिंह लक्खा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमानगढ़ में विकास कार्य करवाये गए थे जब से भाजपा की सरकार बनी है हनुमानगढ़ में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है और बारिश के मौसम में अत्यधिक पानी भरने के कारण जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ है उसके लिए भी कांग्रेस पार्टी प्रशासन से वार्ता करेगी इस मौके पर रविन्द्र बैनिवाल (प्रदेश सचिव) अनील खिचड़ (पूर्व उप चैयरमैन)  ओम. कुकणा (नगर मण्डल उपाध्यक्ष) सुखदेव महिया (नगर मण्डल उपाध्यक्ष) विजेन्द्र साई (नगर मण्डल अध्यक्ष) डॉ महेंद्र सांगवाल सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जयपुर मौजूद रहे

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button