पी एम श्री जवाहर नवोदय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया एसकेडी यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रमण

शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम : दिनेश जुनेजा
हनुमानगढ़, 18 दिसंबर 2025।
पीएम श्री जवाहर नवोदय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप से समझने के उद्देश्य से श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (एसकेडी) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर उच्च शिक्षा से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को डॉ. विक्रम सिंह औलख, अनुज जुनेजा के द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल परिसर एवं तकनीकी संसाधनों से अवगत कराया गया। संबंधित विभागों के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसरों, करियर विकल्पों एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने कहा कि “शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें व्यवहारिक अनुभव प्रदान कर भविष्य के लक्ष्य तय करने में सहायता करते हैं। एसकेडी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर प्रिंसिपल संजीव झाझडिया, जगदीश जाखड, हंसराम मीणा, रणवीर सिंह, अवनीश तिवाड़ी, अनिल सुरजेवाला, राजेश कुमार,अमित कुमार मीणा सहित आए शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ उपलब्ध सुविधाएँ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करती हैं।
भ्रमण के अंत में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था एवं अनुशासित वातावरण की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।



