ब्रेकिंग न्यूज़

वीर बाल दिवस के उपलक्ष में सिरसा में होगा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

ऐलनाबाद,20 दिसंबर (रमेश भार्गव) वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 26 दिसंबर को सीडीएलयू सिरसा में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ प्रभलीन सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र, मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार जगदीश चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, रेणु शर्मा सहित हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सदस्यों व अन्य गणमान्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। इस दौरान कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राज्य स्तरीय समारोह को बेहद गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से आयोजित किया जाए, ताकि वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व और उसके संदेश को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ प्रभलीन सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस पर यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की युवा पीढ़ी को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने का अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों के बलिदान को सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करना हम सभी का कर्तव्य है।
बैठक के उपरांत अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण किया, जहां कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button