पोहड़का में निकला नगर कीर्तन गांव का दिखा भाईचारा

ऐलनाबाद, 2 जनवरी (रमेश भार्गव) खंड के गांव पोहड़का में दसवें गुरू गोविन्द सिंह के अवतार दिवस व छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित शुक्रवार को गांव में नगर कीर्तन निकाला गया गुरु के पंज प्यारों ने अगुवाई की और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर गांव में जगह जगह पहुंचने पर उनका हार्दिक.स्वागत किया.इस दौरान श्रद्धालु ‘जो बोले सो निहाल, ‘सत श्री अकाल’ के गगन भेदी जयकारे लगाते हुए नजर आऐं.शुक्रवार को सुबह नगर कीर्तन शुरू हुआ तथा गुरू ग्रंथ साहिब के आगे सैकड़ों महिलाएं नंगे पैर झांडू निकाल रही थी और पानी का छिड़काव किया जा रहा . यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से आरंभ होकर चंडीगढ़ बास,चैनपुरा बास, से होता हुआ बाबा रामदेव मंदिर तक पहुंचा व मुख्य गोगामेड़ी से ठाकुर जी मंदिर रखिया बास व स्टैंड से गांवके बीचों-बीच गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुआ.नगर कीर्तन के दौरान गांव का भाईचारा देखने योग्य. था. गांव के बाबा रामदेव मंदिर में चाय व बूंदी भूजिया श्रद्धालुओं में.वितरित किया गयाl गोगामेड़ी में हलवा, ठाकुर जी मंदिर में बूंदी भूजिया,बस स्टैंड पर खीर वितरित की जा रही थी.
बाबा रामदेव मंदिर पहुंचने पर कमेटी सदस्य दीपक सिला ने पज प्यारों को सिरोपा भेट कर उनका सम्मान किया. इस मौके पर अर्जुन मास्टर, डॉ मक्खन, ओमप्रकाश पटीर, प्रमानंद वर्मा, बृजलाल ने भी पंज प्यारों को सिरोपे भेंट किए.गुरु ग्रंथ साहिब क़ी पालकी के समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया lनगर कीर्तन पालकी साहिब के साथ साथ गुरू ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में श्रद्धालु सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रहे थे तलवंडी से आई गतका अखाड़ा बुर्ज कुलारा वालों ने गतका खेल सभी को किये रखा i
गांव पोहड़का में सब धर्मों के लोगों ने यहां गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश झुकाया.


