वूशु फेडरेशन कप में हनुमानगढ़ का परचम
- राजस्थान टीम के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक, रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

हनुमानगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित वूशु फेडरेशन कप प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कुल 14 पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ जब खिलाड़ी हनुमानगढ़ लौटे तो रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला वूशु संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर खड़गावत, राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, रितेश पाठक, मोहन लाल शर्मा, रजी राम, पदम सिंह, दलीप रोहिल्ला, हेमन्त गोयल, छगन सहित अनेक खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों के स्वागत के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में तालियों और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हनुमानगढ़ के गुलशन, योगेश चौधरी और जतिन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं पारस खीचड़, संदीप कुमार, जतिन कुमार, योगेश चौधरी, खुशबू, नोजल और विक्की ने रजत पदक जीतकर टीम की पदक तालिका को और मजबूत किया। इसके अलावा हिमांक पाठक ने कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों के इस सामूहिक प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि हनुमानगढ़ वूशु के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हनुमानगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। अतिथियों ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को सही दिशा और मार्गदर्शन देने में हनुमानगढ़ वूशु संघ के सचिव व कोच शंकर सिंह नरूका तथा हेमंत गोयल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उनकी कड़ी मेहनत और सतत प्रशिक्षण के कारण ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
खिलाड़ियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, संघ पदाधिकारियों, अभिभावकों और जिले के खेलप्रेमियों को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में खेलप्रेमियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन और समाज का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो हनुमानगढ़ के खिलाड़ी आने वाले समय में वूशु सहित अन्य खेलों में भी नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।

