शिक्षा

निशुल्क विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को कोट स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की

रावतसर:- सामाजिक सरोकार के दृष्टिगत नव वर्ष की उमंग अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के आशय से सीडब्ल्यूसी बैंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल का नवाचार इस वर्ष भी अनवरत जारी रहा गुरुवार को गोयल ने एमबीबीएस चिकित्सक डॉ मांगीलाल खटोड़ के सौजन्य से ईंट भट्टों पर श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए चलाई चलाए जा रहे निशुल्क विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को कोट स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कीसीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि खुशियां प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे यह ध्यान में रखकर बचपन को बचाने की मुहिम में हर व्यक्ति को अपना यथायोग्य योगदान देना चाहिए डॉक्टर खटोड़ को साधुवाद देते हुए गोयल ने बताया कि एमबीबीएस के लिए चयनित होने पर खटोड़ ने वंचित वर्ग के बच्चों को गर्म कपड़े भेंट किए थे अब हाल ही में सर्जन के लिए चयन होने पर आज नव वर्ष व अपने जन्म दिवस पर गर्म कोट ,पाठ्य सामग्री वितरण कर परंपरा कायम रखना बड़ी बात है उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे इस मौके पर डॉक्टर के पिता मदन खटोड़, माता लक्ष्मी देवी, बहिन निशा, मनीषा, एडवोकेट एमएल शर्मा, कांग्रेस नेता शिव भगवान रेगर, दिनेश नैण ईंट भट्ठा संचालक श्रवण शर्मा, शिक्षक उस्मान खान ,पार्षद महावीर सुडा आदि मौजूद रहे

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button