ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस की मेहरबानी से बनी बीजेपी सरकार ने कागजी उपलब्धियां गिनवाई लेकिन कमी और खामियों का कोई जिक्र नहीं किया: चौधरी अभय सिंह चौटाला

ऐलनाबाद, 2 जनवरी( रमेश भार्गव ) बीजेपी सरकार द्वारा साल 2025 की उपलब्धियों के गुणगान किए जाने पर इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस की मेहरबानी से बनी बीजेपी सरकार ने कागजी उपलब्धियां गिनवाई लेकिन कमी और खामियों का कोई जिक्र नहीं किया। इस बीजेपी सरकार में एक साल में कई नए घोटाले हुए। धान घोटाला हुआ। जो लोग धान घोटाला करने के जिम्मेदार थे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। तीन अफसरों को सस्पेंड किया गया उसके बाद तीनों को अंडर इंक्वायरी बहाल कर दिया गया। साथ ही तीनों की प्रमोशन की फाइल चला दी। श्रम मंत्री अनिल विज का बयान आया था कि उनके श्रम विभाग में 1500 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। जब एक मंत्री घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखता है तो वो मंत्री किस बात का है? उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। पहले किसी भी मंत्रालय में अगर कोई छोटी सी बात भी हो जाती थी तो मंत्री उसकी जिम्मेवारी लेकर मंत्री पद से इस्तीफा दे देता था। मुख्यमंत्री बजाय दोषियों पर कार्रवाई करने के अधिकारियों की कमेटी बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है। वैसे ही इस 1500 करोड़ रूपए के घोटाले को अलग अलग जांच कराने के बहाने इसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। पिछले एक साल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। कोई दिन ऐसा नहीं गया जब किसी न किसी विभाग में कोई घोटाला न हुआ हो।
बीजेपी सरकार की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि बारिश की वजह से किसानों की लाखों एकड़ फसल खराब हो गई। किसानों को कमजोर करने के लिए न तो उसकी खराब फसलों का मुआवजा दिया और न ही खेतों में खड़े पानी को निकाला गया है।
तीसरी बीजेपी सबसे बड़ी उपलब्धि बेरोजगारी है। बिना पर्ची और बिना खर्ची की बात करने वाली इस बीजेपी ने पिछले दिनों एसडीओ की भर्ती की जिसमें 90 प्रतिशत लोग बाहर के प्रदेशों के लगाए गए हैं। अगर 90 प्रतिशत प्रदेश से बाहर के लोगों को यहां नौकरी देंगे तो हरियाणा प्रदेश का पढ़ा लिखा नौजवान कहां जाएगा?।
इस बीजेपी सरकार ने कृषि विभाग के एसडीओ की प्रमोशन करने में भ्रष्टाचार किया और 8 केमिस्ट्री के लोगों को एसडीओ प्रमोट कर दिया जबकि प्रमोट किया जाना था बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर को। इसके लिए 8 लाख रूपए प्रति एसडीओ लिए गए। कोर्ट ने इनका प्रमोशन रद्द किया।
बीजेपी के मंत्री राव नरबीर ने मीडिया में एक आरोप लगाया कि उनके सारे अधिकारी भ्रष्ट हैं। अगर एक मंत्री यह कहता है कि अधिकारी मंथली लेते हैं तो फिर भ्रष्टाचार तो उपर से आया है। अधिकारी अपने बलबूते पे किसी से पैसा नहीं मांग सकते। लाडो लक्ष्मी में भी बड़ा घोटाला किया गया है। कहा तो यह गया था कि हर महीने 2100 रूपए देंगे लेकिन अब बहुत सारी शर्तें लगा कर तीन महीने में देने की बात कर रहे हैं। इसका मकसद बैंक में रखे रुपयों का ब्याज खाना है।
केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदल कर महात्मा गांधी का अपमान किया है। गरीब आदमी के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। पहले 100 प्रतिशत पेंमट केंद्र की सरकार से आती थी। अब मनरेगा में 40 प्रतिशत प्रदेश को वहन करना पड़ेगा। प्रदेश के उपर पहले से ही 3.70 लाख करोड़ का कर्ज है और तन्ख्वाह देने के पैसे नहीं हैं। साफ है कि केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है। ऐसे में गरीब आदमी सडक़ पर आ जाएगा।
पिछले एक साल में नशा और अपराध बढ़ा है। पिछले डीजीपी ने स्वयं कबूला था कि उन्होंने इतने अपराधी पकड़ लिए कि उनको रखने के लिए जेलों में जगह नहीं है। इसका मतलब बेतहाशा अपराध बढ़ा था। आज की तारीख में अपराध के मामलों में हरियाणा पूरे देश में नंबर एक पर है। पानी में आर्सेनिक और यूरेनियम जैसे खतरनाक जानलेवा केमिकल पाए जाने पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण हरियाणा से लगते पंजाब के जिलों में लगे केमिकल उद्योग हैं जिसका सारा केमिकल कचरा घग्गर नदी में डाल दिया जाता है। इसी कारण से रतिया से लेकर रानियां तक कैंसर की मार सबसे ज्यादा है। दिल्ली से लेकर होडल तक का एरिया भी ऐसे ही खतरनाक केमिकल से प्रभावित है और कैंसर मरीजों की बहुत ज्यादा तादाद है। दिल्ली स्थित केमिकल फैक्ट्रियों का केमिकल कचरा यमुना के अंदर डाल दिया जाता है जो होडल तक पहुंचता है।
बीजेपी सरकार में बेतहाशा अवैध कालोनियां काटी गई जो एक रिकॉर्ड है। बीजेपी सरकार के मंत्री, विधायक समेत कई पूर्व विधायक हैं जो केवल और केवल अवैध कालोनियां काटने में लगे हुए हैं।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button