सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

ऐलनाबाद, 20 दिसंबर (रमेश भार्गव ) सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी (सिरसा) और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के आदेशानुसार डॉ. भूषण मोंगा के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी और सहायक प्रोफेसर अर्जुन सिंह तथा राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी सहायक प्रोफेसर कुसुम दावरा ने मुख्य भूमिका निभाई गई।
छात्राओं में लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज स्तर पर निबंध लेखन
भाषण प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
इस अवसर पर कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करुण मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को न केवल मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है, बल्कि उन्हें देश के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराया जाता है।
इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर अर्जुन सिंह ने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी कुसुम दावरा ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल छात्राओं का कौशल निखरता है, बल्कि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में जागरूकता भी फैलाती हैं।निबंध लेखन में लक्ष्मी ने प्रथम, पायल रानी ने द्वितीय और मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में नवदीप, अर्शदीप और सिमरण ने अपनी कला के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।भाषण प्रतियोगिता में नवदीप और प्रियंका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सराहा गया और उन्हें जिला व विश्वविद्यालय स्तर के आगामी चरणों के बारे में जानकारी दी गई।


