रावतसर में चाय बेचने वाले का युवा सुपुत्र बना वायु सेना अधिकारी

रावतसर नरेश सिगची रावतसर। भोमपुरा गांव के रहने वाले कार्तिक गोस्वामी ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय वायुसेना में चयन हासिल कर अपने परिवार औरअपने स्कूल द साइंस एकेडमी (TSA) के लिए गर्व का क्षण लाया है। कार्तिक, TSA के चौथे बैच के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 95.20% अंक अर्जित कर अपनी मेधा का परिचय दिया। भोमपुरा गांव से TSA का यह लगातार तीसरा चयन है, जिससे पहले रोहिताश एवं कृष्णा का भी भारतीय वायुसेना में चयन हो चुका है। यह सफलता न केवल कार्तिक और उनके परिवार, बल्कि TSA एवं समस्त क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है
कार्तिक की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और TSA के शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को उम्मीदें हैं- “रावतसर में चाय बेचने वाले का युवा सुपुत्र बना वायु सेना अधिकारी की सभी चर्चा हो रही हैं – “भोमपुरा गांव का गौरव, कार्तिक गोस्वामी का भारतीय वायुसेना में चयन गांव का नाम रोशन किया है – “TSA Rawatsar के होनहार छात्र कार्तिक गोस्वामी की उपलब्धि, भारतीय वायुसेना में चयन हुआ है। कार्तिक की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। युवा को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।


