शिक्षा

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष द्वारा वंचित वर्ग के बच्चो के लिए सुरेशिया में संचालित संस्कारित पाठशाला में जरूरतमंद बच्चों को मिला सर्दी से राहत का सहारा

-समाजसेवी राजेश दादरी की मुहिम व विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्तरा के जन्मदिवस पर गर्म वस्त्र वितरण

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल द्वारा सुरेशिया में संचालित संस्कारित पाठशाला में मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा सराहनीय सेवा कार्य आयोजित किया गया। समाजसेवी राजेश दादरी की मुहिम के तहत तथा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्तरा के जन्मदिवस के अवसर पर सुरेशिया में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए  सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल  द्वारा  संचालित पाठशाला व रिलायंस मॉल के पास ढोली परिवार के जरूरतमंद परिवारों के 60 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को राहत प्रदान करना रहा।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने कहा कि संस्कारित पाठशाला का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना भी है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कई बच्चे पर्याप्त वस्त्रों के अभाव में परेशान रहते हैं, ऐसे में यह पहल उनके लिए संबल बनेगी।
समाजसेवी राजेश दादरी ने कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का दायित्व है कि वह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि उनकी मुहिम का लक्ष्य ऐसे बच्चों तक सहायता पहुंचाना है, जो अभाव के कारण शिक्षा और जीवन की मूल सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने की बात कही।
विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्तरा ने अपने जन्मदिवस पर इस सेवा कार्य को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई उत्सव नहीं होता। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन में रहने और अच्छे संस्कार अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही इस प्रकार के आयोजनों की सबसे बड़ी सफलता है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। अभिभावकों ने भी आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
अंत में सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां सेवा, सहयोग और संवेदना का सुंदर संगम देखने को मिला।गोयल ने जिले के भामाशाहो ओर समाजसेवी लोगो को वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने सहारा बनने की अपील की है

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button