रावतसर: ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित, ईंट-भट्टा श्रमिकों व घुमंतू बच्चों के नामांकन पर रहा जोर

रावतसर। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में ब्लॉक रावतसर के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की मासिक ब्लॉक निष्पादन समिति (CBEO) की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र धूड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसीबीईओ (ACBEO) प्रथम हरीश बेनीवाल, महाविद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र पुनिया एवं जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व बेंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे वंचित बच्चे जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि ईंट-भट्टों पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों, घुमंतू परिवारों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करने का आह्वान किया और बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
बैठक के मुख्य चर्चा बिंदु (एजेंडा):-
एसीबीईओ प्रथम हरीश बेनीवाल ने बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए:
* परीक्षा तैयारी: प्री-बोर्ड और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्ययोजना की समीक्षा।
* नामांकन व छात्रवृत्ति: कक्षा 5 व 8 के बोर्ड आवेदन, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और बालिका प्रोत्साहन योजनाओं की प्रगति।
* डिजिटल पोर्टल: यू-डाइस 2025-26, शाला दर्पण और राजसिम्स पोर्टल पर प्रतिदिन की एंट्री अपडेट करना।
* बुनियादी सुविधाएं: विद्यालयों में बिजली-पानी कनेक्शन, शौचालय/मूत्रालय मरम्मत और निष्प्रयोज्य सामान के निस्तारण पर चर्चा।
* अन्य योजनाएं: मिड-डे मील (MDM), बाल गोपाल योजना, स्कूल हेल्थ वेलनेस और 18+ आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण पर भी चर्चा की गई।
विदाई पूर्व दी गई शुभकामनाएं
सीबीईओ सुरेंद्र धूड़िया की सेवानिवृत्ति से पूर्व आयोजित इस बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की। उनके व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा पर चर्चा करते हुए सभी ने उनके सुखद एवं स्वस्थ भावी जीवन के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।



