चिकित्सालय के पालना गृह में एक नवजात बालिका को पाए जाने पर चिकित्सा विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति को सूचना दी

दिनांक 22. 12 .25 को हनुमानगढ़ चिकित्सालय के पालना गृह में एक नवजात बालिका को पाए जाने पर चिकित्सा विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई कि एक नवजात बालिका जो करीब 5_6 दिन की लग रही है जिसे पालना गृह में किसी अज्ञात द्वारा रखा गया है । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोयल व सदस्य प्रेमचन्द शर्मा चिकित्सालय पहुंचकर नवजात बालिका को अपने संरक्षण में लिया गया उसके पश्चात उसको चिकित्सीय परीक्षण में रखने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,एस .एन.सी.यू यूनिट को निर्देश जारी किया गया तथा आगामी दिवसो में बालिका के दतक ग्रहण के विषय में आगामी कार्यवाई जिला बाल संरक्षण इकाई हनुमानगढ़ के कार्यालय के द्वारा की जाएगी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोयल, प्रेमचन्द शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के प्रकरणों में पालनागृह में नवजात को छोड़ा जा सकता है कहीं अन्य पर नवजात को फेंके नहीं ,अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि पालना गृह में छोड़ने वाले व्यक्ति के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी कहीं भी नहीं दी जाती है। ओर न ही कोई पुलिस कार्यवाही होगी
आम जन इस प्रकार की घटनाओ के बारे मे जागरूक रहे ।जिले में सीडब्ल्यूसी व जिला प्रशासन और मीडिया के द्वारा जो आमजन को जागरूक किया गया अनचाहे बच्चों को फेंके नही हमें दे अभियान के तहत बच्चों का बचपन बचाने की दिशा में जागरूकता आई है जिसके परिणाम स्वरूप पालन गृह में नवजात बच्चे आये है


