युवाओं के भविष्य का बजट दे सरकार: नमन किसानों के साथ युवाओं की भी चिंता करे सरकार:

ऐलनाबाद ,सिरसा, 16 जनवरी ( रमेश भार्गव ) युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नमन केडिया ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि वह युवाओं के भविष्य का बजट प्रस्तुत करे और किसानों के साथ-साथ युवाओं की भी चिंता करे।
यहां जारी बयान में नमन केडिया ने कहा कि हरियाणा में सरकारी नौकरियां न मिलने के कारण लाखों युवक पथभ्रष्ट हो रहे हैं। इसी वजह से नशावृत्ति भी बढ़ रही है और आपराधिक घटनाएं भी। सरकार एचकेआरएन में युवाओं का अवसर देने के साथ परीक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए भी तत्काल रोजगार का प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि अनेक युवा उच्च शिक्षित होने के बावजूद नौकरी न मिलने की आस में ओवरएज का शिकार हो गए हैं। उनके भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। बड़ी संख्या में ऐसे युवक हैं जो जल्द ओवरएज होने वाले हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसे युवाओं की तरफ ध्यान दे।
युवा नेता ने कहा कि सरकार ने बजट में प्रदेश के किसानों पर फोकस करने की बात कही है। किसान इस देश का अन्नदाता है, बजट में उनके लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन सरकार को चाहिए कि युवाओं की भावनाओं पर भी ध्यान दे जिनमें उनके मां=बाप के सपने छिपे हुए हैं। केडिया ने कहा कि नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जहां युवाओं को मुख्यधारा मेंं लाना होगा वहीं उनके लिए उचित रोजगार का प्रबंध भी करना होगा। अगर ऐसा हुआ तो नशे पर स्वत: ही रोक लग जाएगी।



