ब्रेकिंग न्यूज़

स्लम एरिया की बेटियों के भविष्य की ओर संवेदनशील पहल

समाजसेवी राजेश दादरी ने सीडब्ल्यूसी व बाल अधिकारिता विभाग के संदेश पर पांच बालिकाओं को गोद लेकर खुलवाए खाते, शैक्षणिक सामग्री वितरित
हनुमानगढ़। बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए समाजसेवी राजेश दादरी ने शुक्रवार को स्लम एरिया की पांच बेटियों को गोद लेकर उनके नाम डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाए। यह सेवा कार्य बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल व बाल अधिकारिता अधिकारी प्रेमाराम की प्रेरणा से बाल कल्याण समिति न्यायपीठ कार्यालय सुरेशिया में किया गया।
इस अवसर पर राजेश दादरी द्वारा न केवल बेटियों के सुकन्या खाते खुलवाए गए, बल्कि वहां उपस्थित अन्य जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री, टिफिन बॉक्स,वाटर बोतल, जुराबें एवं अन्य उपयोगी सामग्री का भी वितरण किया गया। इस सेवा कार्य से बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी और आशा की झलक देखने को मिली।
समाजसेवी राजेश दादरी ने इस अवसर पर कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब हम अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाएं। बेटियां समाज की धरोहर हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा और भविष्य के लिए आर्थिक संबल मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजेश दादरी का सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने बताया कि राजेश दादरी इससे पूर्व भी हजारों बेटियों को गोद ले चुके हैं। उनकी टीम द्वारा प्रत्येक गोद ली गई बेटी के खाते में प्रतिमाह 100 रुपये की राशि नियमित रूप से जमा करवाई जाती है, जो एक अनुकरणीय और प्रशंसनीय कार्य है।
जितेन्द्र गोयल ने कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होती है। इससे गरीब और वंचित परिवारों को यह विश्वास मिलता है कि समाज उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा,अनुराधा सहारण समाजसेवी मनोज सिंगला, महक गर्ग ने इस मानवीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button