शहर की मेन बाजार की सड़क अपनी बद किस्मती पर आंसू बहा रही रही है*

*पालिका प्रशासन तुरंत इसका पुनर्निर्माण करवाये. ऐलनाबाद, 17 जनवरी( रमेश भार्गव) एक तरफ ऐलनाबाद नगर पालिका का एरिया बढ़ाया जा रहा है तो दूसरीओर नगर पालिका का जो पहले एरिया है उसका भी नगर पालिका पूरी तरह.से विकास नहीं करवा पा रही है,यहां तक के पिछले 30 सालों में ऐलनाबाद नगर पालिका शहर में बरसाती पानी की निकासी के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है परंतु पूरा शहर तो क्या ऐलनाबाद का मुख्य बाजार जिसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है उसकी भी बरसाती.पानी की निकासी नहीं हुई थोड़ी सी बरसात से ही पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है मुख्य बाजार की सड़क की रिपेयर जो करीब डेढ़ साल पहले शुरू की गई थी अभी तक अधूरी है यह टूटी-फूटी रोड गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर टिब्बी चौक तक बिल्कुल ही उबाड़ -खाबड़ होकर रह गई है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस और बिल्कुल भी.ध्यान नहीं दे रही है जिससे यहां व्यापार करने वाले दुकानदारों में नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध गहरा रोष गहराया हुआ है. लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द इस रोड का पुनर्निर्माण करें ताकि लोग ढंग से कारोबार कर सके l
शहर के समाजसेवी सरबजीत सिंह सिद्धू ने कहा है कि नगर पालिका का एरिया बढाए जाने के नाम पर अपनी पीठ थफथफाने से कुछ फुर्सत निकाल कर मुख्य बाजार मैं रुकने वाले बरसाती पानी की निकासी, सीवरेज व्यवस्था व सड़क की रिपेयर करवाने की तरफ ध्यान दें. ताकि लोगों में नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध दिनों- दिन फैला आक्रोश शांत हो सके.



