उपायुक्त शांतनु शर्मा ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा की बुनियाद और मजबूत करने के दिए निर्देश*

ऐलनाबाद( रमेश भार्गव)
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि स्कूलों का माहौल और इतना सकारात्मक व प्रेरणादायक बनाया जाए कि बच्चों की शिक्षा में स्वाभाविक रूप से रुचि बढ़े। निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करना प्राथमिकता है। माता-पिता के बाद बच्चे सबसे अधिक समय शिक्षकों के साथ बिताते हैं, इसलिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस किया जाए, वहीं प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाएं।
उपायुक्त शांतनु शर्मा शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि कक्षा में ऐसा माहौल होना चाहिए, जिससे अध्यापक हर बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दे सकें। बच्चों की वर्ण पहचान, शब्द पठन, वाक्य निर्माण और कहानी पढ़ने जैसी बुनियादी क्षमताओं पर एक-एक बच्चे के अनुसार विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि शिक्षा का आधार मजबूत हो सके। इसके साथ ही उपायुक्त ने मिड-डे मील की व्यवस्थाओं की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के लक्ष्यों को गंभीरता से पूरा करें और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दें। साक्षरता और संख्यात्मक दक्षता बच्चों के समग्र विकास की नींव होती है, जिसे मजबूत करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.



