अपराध

साइबर फ्रॉड के तहत आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

“साइबर शील्ड” के तहत  हनुमानगढ क्षेत्र के 60 खातो मे लगभग 26 करोड़ राशि का साइबर फ्रॉड होना पाया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा विभिन्न तकनीकी साक्ष्यों का गहन परीक्षण एवं बैंक रिकॉर्ड प्राप्त कर अथक प्रयासों से साइबर ठगी गिरोह के सहयोगी सोनू वर्मा बैंक मैनेजर इण्डियन ऑवरसीज बैंक को बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। पूर्व मे साइबर ठग गिरोह के पांच सदस्यो को गिरफ्‌तार किया जा चुका है, मुल्जिमानों से गहनता से पूछताछ में जाहिर हुआ कि इण्डियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर द्वारा बैंक मे बिना कस्टमर उपस्थिति के मुल्जिम आदित्य से फॉर्म भरवाकर फर्जी फर्म के नाम से करंट/कॉर्पोरेट खाता खोला गया व नैशनल साईबर काईम पोर्टल 1930 पर दर्ज शिकायतों मे हॉल्डशुदा राशि को विड्रोल करवाने मे सहयोग किया गया एवं हॉल्डशुदा राशि में से अन्य लोगो के इंश्योरेंस किये गये। पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियो के कब्जा से विभिन्न बैंकों के 60 पासबुक / चैकबुक व 32 एटीएम/डेबिट कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 07 रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहर बरामद की गई। उक्त म्यूल बैंक खातो मे साइबर ठगी का लगभग 26 करोड रूपये का लेन-देन हुआ है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उक्त राशि इन्वेस्टमेंट फ्रॉड (फर्जी ट्रेडिंग ऐप बनाकर टेलीग्राम के जरिये लोगो से सम्पर्क कर शेयर मार्केट पर पैसा लगाने का झांसा देना), अवैध गैमिंग, किप्टोकरंसी फ्रॉड, यूएसडीटी, आदि के जरिये म्यूल / फर्जी बैंक खातो मे लेकर कैश के रूप मे निकलवा कर गिरोह के अन्य सदस्यो मे बांट देते थे। अभियुक्त की पहचान सोनू वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा, बैंक मैनेजर, इण्डियन ओवरसीज बैंक, हनुमानगढ़ जंक्शन, निवासी अनूपशहर पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ पूर्वम में गिरफ्तार अभियुक्त आकाशदीप पुत्र कर्मजीत सिंह जटसिख उम्र 28 साल निवासी चक 1 आरबी, वीपीओ फकीरवाली पुलिस थाना पदमपुर जिला श्रीगंगानगर आदित्य पुत्र नवरंग लाल वाल्मिकी उम्र 23 साल निवासी जीजीएस स्कूल के पीछे हनुमानगढ जंक्शन. जाकिर हुसैन पुत्र जानी मोहम्मद छिम्पा मुसलमान उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 44, बरकत कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन. कैलाश खीचड़ पुत्र दौलतराम जाट उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 4, पक्का सारणा पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़. निर्देश बिश्नोई पुत्र अजयपाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 07, अबोहर बस स्टैण्ड के पीछे, संगरिया, पुलिस थाना संगरिया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button