
नोहर(सांखी) यहां वार्ड एक में स्थित किड्स केयर स्कूल का दो दिवसीय किड्स कार्निवल व वार्षिकोत्सव मंगलवार को शुरु होगा। स्कूल चेयरमैन लक्ष्मण भांभू व अध्यक्ष मनोहर बेनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला व डीईओ सेकेंडरी हंसराज जाजेवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दो दिवसीय कार्निवल में बच्चों को गुब्बारे पर निशाना लगाना व म्यूजिकल चेयर पिक एंड ड्रॉप गेम खिलाएं जाएगें। साथ ही विभिन्न अन्य गतिविधियां आयोजित होगी। इसके अलावा बाल शिक्षा विशेषज्ञ आगंतुक अभिभावक को बच्चों की देखभाल संबंधी टिप्स सांझा करेगे। कार्यक्रम में बच्चों को नैतिक संस्कार, खेल-खेल में प्रेरणादायक बाते एवं महापुरषो की कहानियों से प्रेरित किया जाएगा। कार्निवल का समापन बुधवार को होगा।




