अपराध
Trending

हिंदू संगठनों ने महन्त रूपनाथ के लिये जिला प्रशासन से मांगी जानमाल की सुरक्षा

  - गौशाला प्रबंधन विवाद को लेकर मिल रही जान से मारने की धमकियां, मेला नजदीक आने से बढ़ी चिंता

  • .
  • हनुमानगढ़। विभिन्न हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गोगामेड़ी स्थित गोरख टीला प्रन्यास के अध्यक्ष एवं महन्त श्री रूपनाथ की जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। ज्ञात रहे कि महन्त रूपनाथ नाथ सम्प्रदाय से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। वे गोरख टीला ट्रस्ट, गौवंश रक्षा केन्द्र वैधिक साधु आश्रम (गौशाला गोगामेड़ी), ग्राम पंचायत गोगामेड़ी के प्रशासक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगामेड़ी के अध्यक्ष और सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं।
  • विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत से संयोजक आशीष पारीक ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गोरख टीला ट्रस्ट एवं गौशाला प्रबंधन को लेकर कुछ असामाजिक व गुंडा प्रवृत्ति के लोग लम्बे समय से महंत रूपनाथ से विवाद कर रहे हैं। यह विवाद विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं, लेकिन इसी विवाद के चलते अब महंत को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इस स्थिति को और अधिक भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें गंभीर खतरे की आशंका है।
  • महन्त रूपनाथ ने पत्र में बताया कि गोगामेड़ी का प्रसिद्ध धार्मिक मेला नजदीक आ रहा है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बड़े आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि मेला अवधि में कुछ आपराधिक तत्व उनकी हत्या करने का प्रयास कर सकते हैं।
  • उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें तत्काल समुचित सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे धार्मिक कार्यों व गौसेवा से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निर्भय होकर कर सकें। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से नाथ सम्प्रदाय की परंपराओं का निर्वहन कर रहे हैं और समाज सेवा में संलग्न हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न केवल व्यक्तिगत हानि होगी, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक शांति और सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करेगी।
  • प्रार्थना पत्र के माध्यम से विभिन्न हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से महंत रूपनाथ के सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की अपील की है।
  • इस मोके महंत कमलनाथ जी, प्रदीप नाथ जी, सुखनाथ जी,पृथ्वी गोदारा, कृष्णकांत, सुग्रीव बेनीवाल, दीपेश वाट्स सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button