ब्रेकिंग न्यूज़

चिकित्सा शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़, 21 जून। चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर से शासन सचिव श्री अंबरीश तथा निदेशक श्री इकबाल खान के निर्देशानुसार गठित उच्च स्तरीय निरीक्षण टीम ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध महात्मा गांधी स्मृति जिला चिकित्सालय का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा चिकित्सा सुविधाओं, स्वच्छता, आधारभूत ढांचे, मानव संसाधन की उपलब्धता, रोगियों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं सेवा की गुणवत्ता जैसे प्रमुख बिंदुओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया। टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा करते हुए रोगियों से बातचीत भी की और सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण उपरांत कॉलेज परिसर में स्थित काउंसिल रूम में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज के विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति तथा निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने टीम को शैक्षणिक व प्रशासनिक संचालन में आ रही रोजमर्रा की समस्याओं से अवगत करवाया। टीम ने सभी संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम श्री मांगीलाल सहित एचएससीसी, आरएसआरडीसी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button