हिंदुमलकोट प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 छात्र छात्राएं हुई सम्मानित
हिंदुमलकोट थाने के एसआई हरबंस सिंह ने बच्चो को साइबर क्राइम ओर नशे को लेकर किया जागरूक


श्रीगंगानगर।सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिंदुमलकोट में हेल्प इंडिया फाउंडेशन राजस्थान की तरफ से पांचवीं आठवी, दसवीं ओर बारहवीं वर्ष 2025 में 80 प्रतिशत से लेकर ऊपर तक अंक प्राप्त करने वाली करीबन 200 छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया। हेल्प इंडिया फाउंडेशन राजस्थान संस्था के अध्यक्ष विनोद राजपूत ने बताया कि ये कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय हिंदुमलकोट में आयोजित किया गया।इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 बच्चो को सम्मानित किया जायेगा।इस सम्मान समारोह में हिंदुमलकोट क्षेत्र के समस्त गांवों के बच्चो को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।पौधारोपण व निशुल्क स्पीच थेरेपी निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का भी आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर नेहा चौधरी, व लक्ष्मी बदरा द्वारा निशुल्क कैंप की सेवाएं दी गई।इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हिंदुमलकोट थाना के एसआई हरबंस सिंह द्वारा बच्चो को बढ़ रहे साइबर क्राइम ओर नशे को लेकर जागरूक किया।मोटिवेशन स्पीकर डॉक्टर हरीश कटारिया ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहने की बात कही ओर सभी बच्चों को बधाई दी।कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ज्योति सारीन,स्थानीय सरपंच जगवीर सिंह,समाजसेवी विनोद धारणिया, उपाध्यक्ष बलविंदर गोदारा,डॉक्टर हरीश कटारिया,शंकर लाल चौहान,अजीत सिंह मल्ली,राजकुमार सनेजा अध्यक्ष विनोद राजपूत विकास झोरड़ धर्मपाल झोरड़, आदि उपस्थित थे।सम्मान समारोह में मंच संचालन लेकचरार जगदीश लोहिया ने किया


