ब्रेकिंग न्यूज़
चक 9एल एल के गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब का पाठ का भोग डाला और अटूट लंगर बरताया

(नवरतन भारत)
चूनावढ के निकट चक 9 एल एल के गुरुद्वारा में बुधवार को सहज पाठ का भोग पड़ा पाठी पलविंदर सिंह ने गुरु अरदास कर संगत में देग बरताई इस दौरान इलाका की खुशहाली व बरसात की कामना को लेकर क्षेत्र के जन सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया गया सेवादारों ने चुनावढ और बस स्टैंड पर आने जाने वाले आमजन को भी लंगर छकाया गया इस अवसर पर गुरदयाल सिंह अमनदीप हरफूल सिंह हरविंदर सिंह हैं लवप्रीत सिंह मिलप्रीत हरकेश सिंह बलवीर सिंह सहित अन्य सेवादार उपस्थित थे।



