अपराध

नशेड़ियों का आतंक, गांव नवां में बढ़ती चोरियों से दहशत

नवरतन भारत डोट कॉम :- ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, नशा और चोरी पर रोक लगाने की मांग
हनुमानगढ़। गांव नवां में नशे के कारण बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। गांववासियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर को ज्ञापन सौंपते हुए नशा बेचने वालों और नशे की हालत में चोरी करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और ये सभी घटनाएं नशे की लत में डूबे युवकों द्वारा अंजाम दी जा रही हैं। गांव निवासी भीमराज पुत्र श्री हजारीलाल के घर 7 जुलाई की रात करीब 12 बजे चोरी की वारदात हुई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गया। चोरी हुए सामान में सोने की बाली, दो सोने के लोकेट (कुल वजन करीब 2 तोला), एक जोड़ी चांदी की पायजेब (करीब 15 तोला) और ₹4000 नगद शामिल हैं।  भीमराज ने बताया कि सुबह जागने पर जब उसने अलमारी खुली देखी तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती गहने तथा नकदी गायब थी। चोरी के बाद उसने आसपास तलाश और पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में यह करीब 15वीं चोरी की वारदात है और हर बार नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों पर शक जाता है। चोरी के बाद वे सामान नशा बेचने वालों को सौंप देते हैं, जिससे यह अवैध व्यापार और अधिक फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से गांव में विशेष अभियान चलाकर नशे की बिक्री पर रोक लगाने, नशा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो गांव का माहौल पूरी तरह बिगड़ सकता है। इस मौके पर रणजीत सिंह, हरगोविंद सिंह, अशोक मंगल, राजेन्द्र, रमेश मजोका, जसपाल सिंह, राजपाल सिंह, पूर्व सरपंच बलराम, राम सिंह, हजारीलाल , मदनलाल मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button