नाबालिग के अपहरण के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
चौहिलावाली के लोगों ने जताया रोष, बोले – खुलेआम घूम रहे आरोपी, नहीं हुई बरामदगी

नवरतन भारत डोट कॉम :-हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर चौहिलावाली गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एफआईआर संख्या 420/2025, धारा 137(2) बीएनएस, थाना हनुमानगढ़ टाउन के तहत दर्ज मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई गई। ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित परिजनों ने 24 जून 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि कुछ आरोपियों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपी अमित, राजबाला, अमन और निशा इस मामले में संलिप्त हैं, लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद न तो पीड़िता की बरामदगी हुई है और न ही आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पीड़ित परिवार लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राजबाला, अमन और निशा खुलेआम गांव में घूम रहे हैं, जबकि पुलिस ने उनसे अभी तक कोई गंभीर पूछताछ या हिरासत में लेकर जांच नहीं की है। इससे समाज में भय का माहौल बन गया है और भाट समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। परिजनों को चिंता है कि उनकी बेटी किस हालात में है, जिन्दा है या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच उच्च स्तर से करवाई जाए, और विशेषकर जिन आरोपियों के नाम रिपोर्ट में दर्ज हैं उनसे सख्ती से पूछताछ की जाए ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने को विवश होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजजन और परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाई।


