ब्रेकिंग न्यूज़

खालसा पी.जी. महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण और हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन

- देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम, छात्राओं ने झूलों और मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया

हनुमानगढ़। श्री गुरूनानक खालसा पी.जी. महाविद्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन में गुरुवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में कई छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के पश्चात हरियाली तीज महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हुई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय निदेशक श्री अंग्रेज सिंह भुल्लर, चेयरमैन श्री मलकीत सिंह मान तथा प्राचार्य डॉ. हैदर अली और उप-प्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार सेवटा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति के साथ-साथ प्रकृति प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
हरियाली तीज महोत्सव के अंतर्गत छात्राओं के लिए विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी छात्राओं ने झूलों का भरपूर आनंद लिया और पारंपरिक लोक गीतों पर प्रस्तुति देकर माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। वहीं आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक कलात्मक डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डॉ. हैदर अली और उप-प्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार सेवटा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाली तीज नारी जीवन में आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का पर्व है। यह शिव और पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है, जिसमें प्रकृति और पारिवारिक जीवन का सुंदर समन्वय दिखाई देता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. कमलेश, नवाब अली, सुखराज सिंह, कन्हैया यादव, अनिल, गुरप्रीत कौर, रीतू, रविन्द्र, मधुसुदन, लखविन्द्र, विजय, लतेश, गंगासागर, कुलवंत कौर, सुमन बाला, भूपेन्द्र सिंह और गगनदीप कौर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने छात्रों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को भी मजबूत किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button