ब्रेकिंग न्यूज़

आजादी के 78 वर्षों बाद भी हरियाणा के इन घरों को नहीं मिली बिजली* *आज 21वीं सदी मे भी अंधेरे में गुजारा* *यह कोई मजाक नहीं बल्कि वास्तविकता* *शैलजा के सांसद कोटे पर किसानों की उम्मीद*

ऐलनाबाद,10 जनवरी( रमेश भार्गव) सिरसा जिला की ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिठनपुरा व नीमला के अंतिम छोर राजस्थान के बॉर्डर से सटे लगभग आधा दर्जन से अधिक ढाणियों में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी किसी प्रकार के बिजली की लाइन आना वहां के किसानो के लिए आज भी 21वीं सदी में भी अंधेरे में गुजर -बसर करना होगा.यह हरियाणा सरकार के लिए शर्म की बात है, ढाणियो में निवास करने वाले युवा किसान कुलदीप मुंदलिया,पृथ्वी सिंह चलका,नवरंग नैण,रोहताश चलका, महावीर मुंदलिया,जगदीश मुंदलिया,रामस्वरूप गोदारा,प्रकाश, रोहताश मुंदलिया ने बातचीत में बताया कि भारत को आजाद हुए 78 वर्ष हो गये हैं। देश के अंदर हर प्रकार से बड़े-बड़े विकास के रूप में रेलवे लाइन बिछाई जा रही है,मेट्रो ट्रेन.पुलो के ऊपर से चलने लगी है,ड्रोन से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी की जा रही है,ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक स्प्रे की जा रही है यहां तक की बुलेट ट्रेन भी चलाने की बात की जा रही है देश चारों ओर से विकसित हो रहा है,लेकिन शर्म की बात है कि आज ऐलनाबाद क्षेत्र के अंतिम छोर राजस्थान के बॉर्डर से सटे आधा दर्जन से ज्यादा ढाणियों में बिजली व पीने के पानी की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है जो कि प्रत्येक व्यक्ति का मूलभूतअधिकार है.बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि ऐलनाबाद से cवाया ढाणी शेरा,केहवाला होते हुए रावतसर को जाने वाली सड़क मार्ग पर हरियाणा की बॉर्डर में चार पेट्रोल पंप लगे हुए हैं वहां पर 24 घंटे बिजली लाइन आ रही है जो की ढाणियो की लोकेशन से मात्र एक किलोमीटर दूर है। एक किलोमीटर का बजट बिजली विभाग के मुताबिक लगभग 5 लाख का खर्च पड़ता है जो कि किसान अपनी जेब से भरने में सक्षम नहीं है जिससे यहां बिजली आने में कठिनाई हो रही है किसानों ने कहा कि सिरसा क़ी सांसद कुमारी शैलजा के एमपी कोटा,जिला परिषद श्री करण चौटाला के कोटा या हरियाणा सरकार स्पेशल नई लाइन बिछाकर बिजली पहुचा सकती है।ऐलनाबाद के पूर्व विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला से कई बार मिल चुके हैं और उन्होंने गांव में चुनाव के समय भी आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है वहीं वर्तमान कांग्रेस के विधायक चौधरी भरत सिंह बेनीवाल से भी मुलाकात हो चुकी है उन्हें इस बारे में प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका, लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि अब कल 11 जनवरी 2026 को सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ऐलनाबाद के रेस्ट हाउस में पहुंच रही है उनको इस समस्या के बारे में अवगत कराया जाएगा ताकि सांसद कोटे से उन्हें बिजली की गंभीर समस्या का समाधान हो सके।किसानो ने कहां की उनके बच्चे जहां पढ़ने में रात के समय दिक्कत महसूस हो रही है वही खासकर गर्मियों के सीजन में मच्छरों के टाइम में वह अपने चारपाई के नीचे पूरी रात धुआ लगा करके आदिवासियों से बुरा समय जी पा रहे हैं। फोटो÷

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button