ब्रेकिंग न्यूज़

कारगिल विजय दिवस पर लॉयन्स क्लब ने किया पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस पर लॉयन्स क्लब ने किया पौधारोपण
– राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में लगाए पर्यावरण संरक्षा के संदेशयुक्त पौधे
हनुमानगढ़। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा शनिवार को एक सराहनीय पहल करते हुए जंक्शन स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने महाविद्यालय प्रिंसीपल कीर्ति शेखावत व मेडिकल विद्यार्थियों के साथ देश के शहीदों को नमन करते हुए उनके सम्मान में पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में क्लब सचिव मनोज सिंगला, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंगला, पूर्व अध्यक्ष राजेश दादरी, रीजनल सलाहकार राधाकृष्ण सिंगला, रीजन जॉन चेयरपर्सन महक गर्ग तथा पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने वृक्षारोपण करते हुए यह संदेश दिया कि जैसे हमारे सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं, वैसे ही हमें पर्यावरण की रक्षा कर पृथ्वी को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि वृक्षों का जीवन में उतना ही महत्व है जितना हमारे लिए शुद्ध वायु का। इसीलिए हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले पौधों जैसे नीम, तुलसी, पीपल और गुलमोहर के पौधे लगाए गए। सदस्यों ने इन पौधों की नियमित देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली।
क्लब सचिव मनोज सिंगला ने बताया कि लॉयन्स क्लब समय-समय पर सामाजिक और राष्ट्रहित से जुड़ी गतिविधियों में भागीदारी करता आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। वृक्षारोपण उनके प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान की एक प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है।
रीजन जॉन चेयरपर्सन महक गर्ग ने कहा कि पौधे लगाना एक छोटा प्रयास जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों पर अमूल्य होगा। ऐसे आयोजन युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने पौधों की रक्षा का संकल्प लिया और जय हिंद के नारों के साथ कारगिल के शहीदों को नमन किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button