ब्रेकिंग न्यूज़

सावन के पावन सोमवार पर शहीद वाटिका में पौधारोपण

-पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आमजन से जुड़ाव की अपील

हनुमानगढ़। सावन के सोमवार के पावन अवसर पर जंक्शन वार्ड नंबर 3 स्थित शहीद चमकौर सिंह वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरा-भरा शहर विकसित करना था।
पौधारोपण कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने नीम, गुलमोहर, अशोक, करंज और अमरूद जैसे छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “सावन का महीना प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण को समर्पित करने का एक शुभ अवसर है। ऐसे समय में पौधारोपण कर हम न केवल धरती की हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और सुंदर वातावरण देने का प्रयास भी करते हैं।”
कार्यक्रम में नागरिकों ने पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया और नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली। बड़सीवाल ने बताया कि शहीद चमकौर सिंह वाटिका क्षेत्र में हर सप्ताह पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, ताकि यह क्षेत्र पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बन सके। इस अवसर डॉ बक्शीश सिंह, रामलाल वर्मा, दर्शन सिंह बाज़ीगर, जगदीश राम झोरड़, राजकुमार देवरथ,रवि शर्मा, मंगत बड़सीवाल ,विकास धूड़िया, आत्मा वर्मा,जगदेव सिंह बावरी, हरदेव सिंह बावरी, ईमी चंद ,ब्रमदास बावरी, लाला बावरी,नारायण सिंह, मोहन वर्मा, होकेश, मनजोत सिंह, योगेश, लक्की, ऋषि बड़सीवाल आदि मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button