ब्रेकिंग न्यूज़

ढालिया एजुकेशन अवेयरनेस सोसायटी द्वारा नशे के खिलाफ गांव में जनजागरण सभा आयोजित

- ग्रामीणों ने ली नशा मुक्त गांव की शपथ, विधायक व कांग्रेस नेताओं ने किया जागरूक

हनुमानगढ़। निकट गांव में ढालिया एजुकेशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से नशे के खिलाफ एक जनजागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल थे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष मक्कासर, आकाशदीप धालीवाल, सरपंच गुरलाल सिंह, काले खान, इश्ताक भाटी, राज खान व मुराद अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सुखप्रीत सिंह ने की। वहीं संस्था के संरक्षक मकसूद खान व सचिव अनवर अली ने बताया कि गांव को नशे से मुक्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें युवाओं को जागरूक कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि गांवों में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सभा को संबोधित करते हुए विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, और नशा उन्हें बर्बादी की ओर ले जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नशे के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाएं और युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करें। मनीष मक्कासर ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब उसके युवा स्वस्थ और नशा मुक्त होंगे। इस अवसर पर सोसायटी के मकसूद खान, सुखप्रीत सिंह, अनवर अली, गुलाम नबी, अब्दुल गफार, आत्मा सिंह, जसपाल, अमृतपाल, इमरान, सनाबदुल्ला, गुरजीत सिंह सोधी, इमताज, बुधराम करामात, साबिर खान, समेत बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने शपथ ली कि वे न तो नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे, और गांव में किसी भी प्रकार के नशे की बिक्री नहीं होने देंगे। यदि कोई नशा बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी। इसके साथ ही जो युवा पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें पुनर्वास के जरिए मुख्यधारा में लाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और ढालिया एजुकेशन अवेयरनेस सोसायटी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button