ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय मजदूर संघ की भव्य रैली सम्पन्न, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं ने किया श्रमिक नीतियों पर मंथन

- बीएमएस ने 70 वर्षों की यात्रा को बताया श्रमिकों के संघर्ष का प्रतीक, रैली में उमड़ा श्रमिकों का सैलाब

हनुमानगढ़। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) जिला हनुमानगढ़ की ओर से रविवार को एक भव्य रैली एवं सभा का आयोजन किया गया, जो शिव मंदिर सिनेमा ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बिश्नोई धर्मशाला टाउन में समाप्त हुई। इस आयोजन का शुभारंभ सुबह 10 बजे बीएमएस के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में दत्तोपंत ठेंगड़ी, भारत माता एवं भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
सभा में विभिन्न प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक नेताओं, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। अपने-अपने विचारों में सभी वक्ताओं ने बीएमएस की रीति-नीति, संगठन की सुदीर्घ 70 वर्षों की गौरवशाली यात्रा और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को रेखांकित किया।
सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से बीएमएस के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास, अखिल भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री इन्द्राज घोटिया, जोधपुर डिस्कॉम विद्युत श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री सतीश राठौड़, संभाग संगठन मंत्री गोविंद जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार डेलू, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित चौधरी, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निशांत बत्रा, भाजपा प्रवक्ता राहुल पारीक एवं डाक विभाग श्रमिक संघ के प्रतिनिधि रविंद्र गहलोत प्रमुख रहे।
इस मौके पर बीएमएस के जिला मंत्री संदीप सिरावता ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभा में अमित चौधरी व धर्मेंद्र मोची ने ईंट-भट्ठा एवं बियर हाउस सेक्टर में बीएमएस की कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने वचनबद्ध होकर कहा कि दिसंबर माह तक दोनों क्षेत्रों में बीएमएस की इकाइयां गठित कर दी जाएंगी, अन्यथा वे हनुमानगढ़ आना छोड़ देंगे।
योगेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने अपनी यात्रा शून्य से शुरू कर आज 70 वर्षों का मुकाम हासिल किया है। यह यात्रा न केवल एक संगठन की सफलता है, बल्कि देश के करोड़ों श्रमिकों के संघर्ष, समर्पण और आत्मबल की कहानी भी है। आने वाले वर्षों में बीएमएस 100 वर्ष की यात्रा पूरी करते हुए श्रमिकों की आवाज को और बुलंद करेगा।
प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएमएस की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों को राखी पर दो दिन की मुफ्त रोडवेज यात्रा व ₹500 शगुन देना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिसके लिए बीएमएस प्रदेशभर में आभार व्यक्त करता है।
सभा का मंच संचालन इन्द्राज घोटिया एवं इन्द्रपाल स्याग ने कुशलतापूर्वक किया। सभा के बाद निकली रैली में मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहनों के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली ने शहर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए बीएमएस की विचारधारा और संगठन की शक्ति को जनमानस तक पहुंचाया।
रैली की व्यवस्था में गुरमुख सिंह, राकेश झाझड़िया, आत्माराम, लेखराम योगी, अंग्रेज सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, सुरेंद्र करीर, मनोज राव, संदीप झोरड़, सुरेश दायमा व कपिल खिलैरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन संगठन की एकता, शक्ति और जनसमर्थन का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button