पुलिसकर्मियों पर मारपीट और पद का दुरुपयोग करने का आरोप
- डबलीराठान में ग्रामीणों में रोष, कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी

हनुमानगढ़। डबलीराठान गांव में पुलिस चौकी में पदस्थापित दो पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीण युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने और गुप्तांगों पर गंभीर चोटें पहुंचाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित युवक तिजेन्द्रपाल पुत्र गुलजार सिंह निवासी वार्ड नंबर 10, डबलीबास मौलवी के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों मानसिंह व शंकरलाल गोदारा को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय और आपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार, दिनांक 26 जुलाई 2025 को पुलिसकर्मी मानसिंह (सादी वर्दी में) और शंकरलाल गोदारा (वर्दी में) वार्ड नंबर 10 स्थित एक परचून दुकान पर विशेष अभियान के तहत तलाशी लेने पहुंचे। दुकान पर एक महिला मौजूद थी, जिसने महिला पुलिसकर्मी बुलाने की मांग की। इससे नाराज होकर दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ अभद्र भाषा में व्यवहार किया। इस दौरान मौजूद तिजेन्द्रपाल ने विरोध जताया तो पुलिसकर्मियों ने उसे जमीन पर गिराकर गुप्तांगों पर पैर मारे और थप्पड़ों से पीटा। साथ ही मां-बहन की अशोभनीय गालियां भी दीं। स्थानीय लोगों के जमा होने पर दोनों पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। घायल तिजेन्द्रपाल को पहले राजकीय चिकित्सालय डबलीराठान ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में हनुमानगढ़ टाउन रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों और नशा व्यापारियों से सांठगांठ की शिकायतें पूर्व में गृह सचिव सहित कई उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे उनके हौसले और अधिक बुलंद हो गए हैं। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रात को धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद थानाधिकारी द्वारा 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन, समय सीमा बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बाजार बंद कर चक्काजाम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। गांव में इस घटना को लेकर भारी रोष और आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर बजरंग दल के लवली कंबोज, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पूर्व डायरेकटर धर्म सिंह, धनराज वार्डपंच,तलविंदर गुंबर खालसा,डायरेटर करण गाबा,सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर सुमल, गौरव जग्गा,एकम, हर्ष, सोनू, भूपेंद्, कुलदीप आदि ग्रामीण मौजूद थे।



