जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजगढ़ उपखंड क्षेत्र का किया दौरा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजगढ़ पंचायत समिति, मिनी सचिवालय, खेल स्टेडियम व उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दौरान जल भराव आदि का किया निरीक्षण, दूधवाखारा उपतहसील में भी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चूरू, 31 जुलाई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा गुरुवार को जिले के राजगढ़ उपखंड के दौरे पर रहे। जिला कलक्टर ने राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति कार्यालय, मिनी सचिवालय, राजकीय उप जिला अस्पताल, खेल स्टेडियम तथा चांदगोठी व हमीरवास में ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
जिला कलक्टर सुराणा ने अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण कर खेल गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद किया। कबड्डी कोच ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। परिसर में पानी और शौचालय की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए जल्द समाधान करवाने की बात कही।
इसके बाद राजकीय उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, ओपीडी संख्या, स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “अस्पतालों में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मरीजों को अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का बेहतरीन प्रबंधन किया जाए। डॉ. हर्षिता राव ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
पंचायत समिति और मिनी सचिवालय का निरीक्षण
इसके बाद जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय और मिनी सचिवालय पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं तथा कार्यालयों की स्थिति, रिकॉर्ड्स, भवनों की स्थिति का जायजा लिया।
गुरुवार को तहसीलदार कार्यालय में भवन के क्षतिग्रस्त होने की घटना को देखते हुए उन्होंने एसडीएम को वैकल्पिक तौर पर भवन देखते हुए शिफटिंग के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने जिला कलक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक भवन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उपयुक्त स्थान उपलब्ध होते ही तहसील कार्यालय को जल्द ही नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने हमीरवास उप तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा चांदगोठी, हमीरवास आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर बरसात के दौरान पानी भराव आदि का जायजा लिया।
इसी के साथ उन्होंने दूधवाखारा उप तहसील कार्यालय में भी स्टाफ, रिकॉर्ड रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



